रायला में चौथ मातेश्वरी मेले में उमड़ा जनसैलाब

रायला रमेश दरगड .माताजी का खेड़ा में स्थित चौथ माता जी मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन नवरात्रि के चौथ के दिन रखा गया।वर्षों से मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है जिसमें क्षेत्रवासी सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ग्राम पंचायत ने मेला प्रागण की पुरी तरह साफ सफाई वह पूरे मेला प्रागण को लाइट डेकोरेशन से सजाया रायला गांव व आसपास के सभी क्षेत्र के लोगो का सुबह से ही मेले में आने का तांता लग जाता हैं।मेला का शुभारंभ प्रशासक गीता देवी जाट ने किया, इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी कुणाल शर्मा,लाम्बिया विकास अधिकारी हेमंत वैष्णव एलडीसी निम्बाहेड़ा कला सुखदेव सिंह सहित वीएचपी के सदस्य,ग्राम पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे ।
मेले में किसी प्रकार की हुड़दंग नहीं मचे, शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आयोजन संपन्न हो जिसको लेकर भी रायला थाना पुलिस भी अलर्ट रही।मेले में भारी भीड़ को मध्य नजर रखते हुए विश्व हिंदू परिषद रायला ने भी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा है ।
