शहरी सेवा शिविर में आ रहे पट्टों के आवेदन पर जल्द ही वितरण करवाएगी नगर पालिका

शहरी सेवा शिविर में आ रहे पट्टों के आवेदन पर जल्द ही  वितरण करवाएगी नगर पालिका
X

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) बिजौलियां द्वारा शहरी सेवा शिविर 2025, 17 सितम्बर से चले जा रही हैं। जिसमें जन्म, मृत्यु आवेदनों का प्राप्ति के आधे घंटे में निस्तारण किया जा रहा हैं। अग्निशमन अनापत्ति आवेदन, ट्रेड लाईसेन्स आवेदन दो दिवस में निस्तारित कर आवेदकों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। जैसे-जैसे आमजन को नगर पालिका की कार्यप्रणाली समझ आ रही हैं। वैसे ही लोगो में प‌ट्टे प्राप्त करने का उत्साह बढ़ा है। नगर पालिका में पट्टे के लिए लोगों का आगमन दिनभर चलता रहता हैं। अधिशाषी अधिकारी पकंज कुमार मंगल द्वारा बताया गया कि नगर पालिका द्वारा सभी पट्टा आवेदनों को पूर्ण करवाकर ही किया जा रहा है। इससे प‌ट्टे आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण किया जा सके एवं पत्रावलियों को निरस्तीकरण से बचाकर आमजन को चक्कर ना खाने पड़े। आगे बताया कि नगर पालिका आ रहे आवेदनों को शीघ्र ही निस्तारित कर विधायक द्वारा प‌ट्टों का वितरण शीघ्र ही करवायेगी। विधायक द्वारा आमजन के किसी भी आवेदन को लम्बित नहीं रखने एवं अविलम्ब निस्तारण के निर्देश दिये हैं।

दशहरा महोत्सव की तैयारियां शुरू-

नगर पालिका द्वारा दशहरा महोत्सव की तैयारी पूर्ण उत्साह से शुरू कर दी गई हैं। दशहरा रावण दहन स्थल की साफ-सफाई, झाड कटाई, मरम्मत एवं पुताई कार्य जारी है। अधिशाषी अधिकारी पकंज कुमार मंगल द्वारा बताया गया कि नगर पालिका द्वारा हर वर्ष की भांति 51 फीट रावण का पुतला एवं 31 फीट के कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतले तैयार कराये जा रहे हैं एवं विशेष आतिशबाजी की व्यवस्था की जा रही हैं।

अधिशासी अधिकारी मंगल का कहना है कि नगर पालिका द्वारा 24 सितंबर से परकोटे में की गई स्त्रोत पृथक्कीकरण कचरा संग्रहण को लोगो ने सराहा एवं गीला कचरा कार्मिकों को अलग से देना प्रारम्भ कर दिया हैं। इससे एक तरफ तो कचरे का रिसाईकल आसान गया हैं वहीं दूसरी तरफ हानिकारक कवरा प्लास्टिक पॉलिथीन पशुओ, बेसहारा गायों के पेट में जाने से भी बचाव हो रहा हैं। अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार मंगल द्वारा बताया गया कि परकोटे की सकरी गलियों को देखते हुऐ एक ओर छोटा कचरा संग्रहण बाहन जल्द ही परकोटे में चलाया जावेगा एवं लोगों का स्त्रोत पृथक्कीकरण हेतु निरंतर सहयोग की अपील की।

Next Story