अब गुग्गड ने की निष्पक्ष जांच की मांग, कोई कोठारी को तो नहीं बना रहा है टारगेट यह भी है चर्चा!

भीलवाड़ा (हलचल)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भीलवाड़ा दौरे के दौरान नगर निगम के बाहर टीम कोठारी के दो कार्यकर्ताओं के बीच हुई कहासुनी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

टीम कोठारी के कार्यकर्ता सत्यनारायण गुग्गड ने महिला कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। गुग्गड ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इतनी भीड़ थी कि किसी के आगे गाड़ी रोकना या अभद्र व्यवहार करना संभव ही नहीं था। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

पुलिस अधीक्षक पहले ही इस मामले की जांच के आदेश शहर के उप पुलिस अधीक्षक को दे चुके हैं। अब जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की हकीकत सामने आ पाएगी।

चर्चा यह भी है की कही इसके पीछे कोई विधायक अशोक कोठारी को टारगेट नहीं बना रहा हे।


Next Story