कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन पर पुलिस की कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त

कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन पर पुलिस की कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त
X

बागोर (कैलाश शर्मा) । कोठारी नदी में रात्रि को अवैध बजरी खनन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया।

सूत्रों के अनुसार, 27 सितम्बर की रात टीपी के माध्यम से कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही ड्यूटी ऑफिसर तथा जाप्ता मौके पर पहुंचे, जहां तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में अवैध बजरी का परिवहन करते हुए पाए गए।

मौके पर कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध बजरी सहित डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा किया गया। ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है तथा माइनिंग विभाग को सूचित कर दिया गया है।

प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध यह कार्यवाही सतत निगरानी और सख्ती के संकेत के रूप में देखी जा रही है।

Tags

Next Story