सफलता की कहानीः आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन

भीलवाडा । ग्रामीण सेवा शिविर कैंप ग्राम पंचायत कनेछन खुर्द में शनिवार को आयोजित किया गया। उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां के दिशा-निर्देशन में 14 विभागों ने आमजन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुचाई।

शिविर के दौरान ग्राम गणेशपुरा तहसील फूलियाकलां निवासी दुदा लाल पुत्र भेरू एवं भंवरलाल पुत्र भेरू जाति कुमावत ने ग्राम गणेशपुरा स्थित अपनी सह खातेदारी भूमि खसरा संख्या 196, 197, 213 एवं ग्राम डेलास स्थित खसरा संख्या 180, 326, 423, 8 की आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने के लिए शिविर में ओमप्रकाश उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां ने तत्काल रामदेव धाकड तहसीलदार फूलियाकलां को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिस क्रम में तहसीलदार फूलियाकलां के निर्देशानुसार राजस्व टीम द्वारा भी तत्परता से प्रार्थियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए आपसी समझाइश एवं सहमति से विभाजन प्रस्ताव मौके पर ही बनाकर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तहसीलदार ने विभाजन प्रस्ताव पर सहमति विभाजन के आदेश जारी किये जाकर प्रार्थीयों को राहत प्रदान की और वर्षो पुरानी समस्या का मौके पर ही समाधान किया।

प्रार्थियों ने खाता विभाजन आदेश होने पर खुशी जाहिर की व राजस्व टीम का आभार प्रकट किया एवं बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविर में मेरा कार्य तत्काल हुआ है इसलिए राज्य सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्रा.प. दुढ़िया तहसील हमीरगढ़

सेवा पर्व पखवाड़ा ग्रामीण सेवा शिविर-2025 ग्रा.प. दुढ़िया तहसील हमीरगढ़ में शनिवार को उपखण्ड अधिकारी हमीरगढ़ झंवर लाल मित्तल एवं तहसीलदार हमीरगढ़ भंवर लाल सेन के समक्ष मापुलाल पिता कालु भील निवासी-दौलपुरा (कानपुरा) तहसील हमीरगढ़ ने उपस्थित होकर निवेदन किया कि मेरा नाम समस्त दस्तावेजों में माधुलाल है परन्तु राजस्व रिकोर्ड में गलती से भादू भील दर्ज हो गया जिसके कारण मुझे किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए राजस्व रिकोर्ड में मेरा नाम भादू के बजाय मापुलाल दर्ज करावे। उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार हमीरगढ़ ने पटवारी व गिरदावर को बुलाकर तुरन्त प्रकरण की जांच कर नाम शुद्धि हेतु राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के तहत प्रस्ताव तैयार कर पेश करने हेतु निर्देशित किया।

पटवारी व गिरदावर ने प्रकरण की जांच कर ग्राम-कानपुरा प.ह. दुढ़िया के खाता संख्या 48 एवं 49 में दर्ज खातेदार भादू भील के बजाय माधुलाल दर्ज करने हेतु नाम शुद्धि का प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार हमीरगढ़ को पेश किया जिसे बाद अनुशंषा उपखण्ड अधिकारी हमीरगढ़ को प्रेषित किया गया। उपखण्ड अधिकारी हमीरगढ़ ने राजस्व रिकोर्ड में भादू के बजाय माधुलाल दर्ज करने हेतु तुरन्त आदेश कर दिया।

महिला को मिला न्याय

भीलवाडा । सेवा पर्व पखवाड़ा-ग्रामीण सेवा शिविर-2025 ग्रा.प. -दुड़िया तहसील हमीरगढ़ में अणछी देवी पत्नि सांवरलाल, मगना लाल पुत्र कालु लाल व सुरज सिंह दत्तक पुत्र प्रताप सिंह ने उपस्थित होकर निवेदन किया कि रोज रोज की लड़ाई मिट जायें आप हमारा खाता विभाजन करवा दो। तहसीलदार हमीरगढ़ ने तत्काल पटवारी व गिरदावर को बुलाकर किसानों से आपसी समझाईस करते हुए निर्देश दिए कि नियमानुसार कुए एवं रास्ते की भूमि को शामलाती रखते हुए इनका विभाजन प्रस्ताव तैयार करे।

तहसीलदार हमीरगढ़ के निर्देशन में पटवारी व गिरदावर ने मौका देख कर ग्राम-सायला प. ह-दुढ़िया के खाता संख्या 237 अराजी सं. 618/562 रकबा 0.1770 का आपसी सहमति का विभाजन प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जिसे भंवर लाल सेन तहसीलदार हमीरगढ़ ने स्वीकार करते हुए किसानों को लाभान्वित किया।

Next Story