खाळ में गिरकर डूबने से बुजुर्ग की मौत

By - bhilwara halchal |28 Sept 2025 9:16 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। श्रीनगर में सडक़ किनारे स्थित खाळ में गिरकर डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
सदर थाना प्रभारी कैलाशचंद्र विश्नौई ने बताया कि रविवार शाम श्रीनगर में सडक़ किनारे स्थित एक खाळ में एक बुजुर्ग व्यक्ति गिर पड़ा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान श्रीनगर के ही रहने वाले उगमा 58 पुत्र सूरजा भील के रूप में कर ली गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पोस्टमार्टम सोमवार सुबह करवाया जायेगा।
Next Story
