बडलियास थाने के नए थाना अधिकारी ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली

बड़लियास ( रोशन वैष्णव) बड़लियास पुलिस थाना में शुक्रवार को देवराज सिंह ने नये थानाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति कायम रखना, अपराधों पर अंकुश लगाना तथा पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ाना रहेगा। देवराज सिंह ने कहा कि पुलिस व्यवस्था तभी मजबूत हो सकती है जब जनता का विश्वास पुलिस पर कायम हो। इसके लिए वे स्वयं आमजन से जुड़कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाने का कार्यभार ग्रहण करने के बाद देवराज सिंह ने सबसे पहले थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और स्थानीय परिस्थितियों की जानकारी ली। और आज रविवार को उन्होंने सीएलजी सदस्य की बैठक ली, जिसमें क्षेत्र की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के मुद्दों पर चर्चा की गई। सिंह ने इससे पूर्व जहाजपुर थाना सहित फुलिया थाना में भी सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस सेवा में अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में अपराधियों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्रवासियों ने नये थानाधिकारी का स्वागत करते हुए उनसे अपराधों पर अंकुश लगाने और पुलिस-जन सहयोग से बेहतर माहौल बनाने की उम्मीद जताई इस दौरान सीएलजी सदस्य , दिलीप सिंह पंचायत समिति सदस्य, प्रशासक प्रकाश रेगर, ओम प्रकाश काबरा, राधेश्याम पोरवाल, नजीर मोहम्मद , जाकिर हुसैन, जगदीश चंद्र पोरवाल, कैलाश रेगर, बादल पाराशर, मदन प्रजापत, प्रभु दरोगा, रमेश रेगर, भेरू शर्मा मुकेश पालड़ीया, राजेश सुवालका आदि उपस्थित थे
