मेजा फीडर नहर का मरम्मत कार्य तीव्र गति से जारी, जल्द पानी लबालब होगी नहर, मेजा बांध का बढ़ेगा गेज

X
By - मदन लाल वैष्णव |29 Sept 2025 12:15 PM IST
सत्यनारायण सेन (गुरला)। मेजा बांध की लाईफ लाईन मेजा फीडर नहर पर सितंबर के पहले सप्ताह चैन संख्या 1015 पर साइफन के कुएं पर बिजली गिरने से नहर टुटने से मेजा बांध में पानी की आवक थम सी गई जिससे पानी मेजा बांध में नहीं पहुंच रहा।
मातृकुंडिया बांध के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल ने बताया कि मेजा फीडर नहर का मरम्मत कार्य तीव्र गति से चल रहा है शीघ्र ही मरम्मत कार्य होने पर नहर चालु कर मातृकुंडिया बांध से नहर के माध्यम से मेजा बांध में पानी पहुंचाया जाएगा।
मेजा बांध की भराव क्षमता 30 फिट वर्तमान में बांध का गेज 28.6 फिट मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर नहर से पानी आवक होने पर गेज में बढ़ोतरी होगी।
Tags
Next Story
