श्री बाबाधाम पर नवरात्रा महोत्सव में महाआरती व गरबा में उमड़ा जन समूह

भीलवाड़ा BHNश्री बाबा धाम पर नवरात्रा महोत्सव में सामूहिक दुर्गा पूजा बाबा धाम परिवार ने एक साथ की, इस महापूजा में हवन पूजन, दुर्गा पाठ, अभिषेक, दुर्गा पूजा अर्चना की गई, इस दौरान बाबा धाम मंदिर प्रांगण में पूरे परिवार ने हवन, पूजन में भाग लिया। इस दौरान पूरा बाबा धाम श्रद्धालुओं से खचा-खच भरा हुआ था।

श्री बाबाधाम के मीडिया प्रभारी एवं गरबा प्रभारी ने राजेश नैनावटी ने बताया कि रात्रि 8.15 बजे श्री बाबा धाम परिवार का पुरूष व महिला वर्ग का भी फैन्सी ड्रेस गरबा नृत्य का आयोजन हुआ। गरबा नृत्य करने की होड़ लगी थी। माँ के दरबार में गरबा ड्रेस के साथ अच्छा गरबा करने वाले युवक-युवतियां, पुरूष व महिला अलग-अलग वर्गों मंे चयनित किया गया, फिर उन्हें पुरूस्कृत किया गया। माँ के जयकारों के साथ नवरात्रा महोत्सव धूमधाम से बनाया जा रहा है। सांयकाल सोमवार की महाआरती हुई। पूरा मंदिर प्रांगण खचाखच भर गया, मंदिर के बाहर तक दर्शन के लिये लाईनें लगी थी।

श्री बाबा धाम पर नवरात्रा महोत्सव 22 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में नवरात्रा महोत्सव में श्री बाबाधाम मंदिर प्रांगण में विशेष विद्युत सजावट व आकर्षक रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया। सभी दिन माताजी का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। नवरात्रा मंे प्रतिदिन सुबह आरती के पश्चात 9.15 बजे से हवन, पूजन किया जाता है। नवरात्रा के सोमवार को यज्ञशाला की तैयारियां आचार्य गोविन्द गौतम व अन्य पण्डितों द्वारा की गयी। नवरात्रा में हजारांे भक्तांे ने श्रद्धा व आस्था के साथ हवन, पूजन व महाआरती का लाभ लियाऔर सभी भक्तजन अपनी-अपनी मनोकामना के लिये मन्नत मांगते है।

Next Story