गरबा महोत्सव में पारंपरिक गीतों पर खेला गरबा, खनकाए डांडिया

गरबा महोत्सव में पारंपरिक गीतों पर खेला गरबा, खनकाए डांडिया
X

भीलवाडा। संस्कार जैन युथ सेवा संस्थान द्वारा रामस्नेही वाटिका मे आयोजित तीन दिवसीय गरबा महोत्सव में समाजजन सहित सभी गरबा प्रेमियों ने अपने सजीले अंदाज में गरबा कर मां की स्तुति की। संस्था अध्यक्ष सुनील दक एवं मंत्री देवेंद्र डूंगरवाल ने बताया की इस अवसर पर पारंपरिक गानों पर गरबा खेला और डांडिया खनकाए। आयोजन पूरी तरह धार्मिक और पारंपरिक स्वरूप में रखा गया है, फिल्मी गानों को शामिल नहीं किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मातारानी की आरती के साथ की गई। अतिथि के रूप में पुर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाडा, सहाडा विधायक लादुलाल पितलिया, सत्यनारायण काबरा, पारसमल बोहरा उपस्थित रहे।

Next Story