श्री अग्रसेन जनोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित

श्री अग्रसेन जनोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित
X

भीलवाड़ा ।श्री अग्रसेन जन्मोत्सव के आयोजनों की श्रृंखला में सोमवार को अग्रवाल उत्सव भवन में बच्चों के लिए रंग भरो, चित्रकला एवं रोल प्ले प्रतियोगिता हुई।

नवीन अग्रवाल ने बताया कि रंग भरों प्रतियोगिता में नन्हे बालक - बालिकाओं ने दिए गए चित्र में अपनी कल्पनाओं से विभिन्न रंगों को भर सुंदर व आकर्षक रूप दिया। इस प्रतियोगिता में जिनीषा अग्रवाल प्रथम, तुषिता गोयल द्वितीय एवं लक्षा शाह तृतीय रही। भगवान की फोटो बनाओ प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने रंगो में अन्य सामग्री का प्रयोग कर अपने आराध्य रूप को कागज पर उकेर कर उसे आकर्षक रंगों सजा जीवंत किया। इस प्रतियोगिता में पीहू अग्रवाल प्रथम, धवित अग्रवाल द्वितीय एवं आयुषी बंसल तृतीय रही। रेल प्ले विथ ट्विस्ट प्रतियोगिता में प्रिंस अग्रवाल प्रथम, गर्वित अग्रवाल द्वितीय है एवं रिद्धि टिक्कीवाल तृतीय रही। अमित अग्रवाल, पवन दानी, विकास अग्रवाल, भावेश बंसल, कृष्ण गोपाल मंगल आदि का सहयोग रहा।

सांस्कृतिक प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि शाम को स्त्री दिवसीय गरबा महोत्सव के द्वितीय दिन भव्य पंडाल में युवक-युवतियों, महिलाओं- पुरुषों ने गरबा रास का आनंद लिया।पूर्वी जोन महिला मंडल द्वारा माता को समर्पित विशेष प्रस्तुति दी गई। सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा हेतु सुशीता, समर्थ, पीहू, मिताली, भावेश, करण, पूजा, स्वाति अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रतिभागियों राघव, यशवी, प्रतिमा, गुनगुन, राहुल, अभिषेक, पायल, प्रगति अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।

राहुल जैन, बृजेश बंसल, शैलेश गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

Next Story