भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित

भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ). मांडल स्थित स्कूल में सोमवार को भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सर्वप्रथम मां भारती के दीप प्रज्वलन वरिष्ठ सदस्य एवं प्रभारी भारत को जानो जगदीश चंद्र बैरवा व हरिओम स्वर्णकार ने किया । शाखा में वरिष्ठ वर्ग की की पांच टीमों ने पांच व कनिष्ठ वर्ग की 17 टीमों ने पंजीयन कराया।

भारत को जानो प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में मोनिका तिवाड़ी और नीतू जाट रा.उ.मा.वि.कबराडिया प्रथम,व कोमल माली और हेमा माली रा.उ.मा.वि.मालीखेड़ा द्वितीय रहे। कनिष्ठ वर्ग में गुंजन टुकलिया और आराध्या सालवी एम जी जी एस मांडल प्रथम व रेहान काजी और अमित वैष्णव संजीवनी स्कूल मांडल द्वितीय रहे। विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त टीमें प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में 5 अक्टूम्बर को भीलवाड़ा में भाग लेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील टेलर, सचिव रमेश चंद्र बलाई, वित सचिव निर्मल ईनानी, पवन मंडोवरा, महेश सारस्वत, रामचंद्र शर्मा, प्रमोद ईनानी, आशीष रूणवाल स्कोरर कृष्ण गोपाल सेन उपस्थित थे ।

Next Story