स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला – जिला कलेक्टर

X



आर.वी.आर.एस. मेडिकल कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के तहत सेमिनार, सामाजिक संस्थाओं व चिकित्सकों का हुआ सम्मान

भीलवाड़ा (हलचल)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को आर.वी.आर.एस. मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण पर एक प्रेरणादायी सेमिनार का आयोजन हुआ।





जिला कलेक्टर ने दिया संदेश

सेमिनार को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर जसप्रीत सिंह संधू ने कहा कि –

“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और मजबूत समाज की नींव होती है। महिलाएं समाज की धुरी हैं। यदि वे स्वस्थ और जागरूक रहेंगी तो पूरा परिवार और राष्ट्र सशक्त बनेगा।”

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर संधू के साथ मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वर्षा सिंह, उप प्राचार्य पूजा गंगराड़े, रेडक्रॉस सोसायटी के रमेश मुंदड़ा, रक्तवीर विक्रम दाधीच, रविशंकर सिंह, डॉ. अरुणा पचारिया तथा पूर्व प्रिंसिपल पवन कुमार मंच पर मौजूद रहे

सामाजिक संस्थाओं को मिला सम्मान

जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें प्रमुख रहे –

विमला सोमानी – अपनी बचत घर योजना महिला सहकारी समिति, मंगरोप

अनीता आर्य – लायंस क्लब शक्ति

मंजू पोखरना – महावीर इंटरनेशनल

मंजू लखारा – सखी उड़ान समिति, हुरड़ा

अनीता पहाड़िया – भीमा बाई नारी शक्ति संगठन

मंजू बाफना – जायंट्स ग्रुप


चिकित्सकों व समाजसेवियों का भी अभिनंदन

महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान देने वाले चिकित्सकों व समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया। इनमें शामिल रहे –

डॉ. प्रियंक जैन (नोडल ऑफिसर)

डॉ. लीला जैन

डॉ. मिनी शर्मा

डॉ. पल्लवी जैन

डॉ. सपना असेरी

डॉ. रीता वर्मा

महिमा मखीजा, प्रातिभ जैन, चारु नानकानी, अविष्का राठौड़, अरुण कुमार यादव

---

प्रिंसिपल ने दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

डॉ. वर्षा सिंह ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जांच करवाने से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। साथ ही मेडिकल कॉलेज की ओर से महिलाओं को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

समापन में हुआ आभार

कार्यक्रम के अंत में विक्रम दाधीच ने रेडक्रॉस सोसायटी, रेनू चैरिटेबल ट्रस्ट और मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम का आभार जताया।


Next Story