महात्मा गांधी चिकित्सालय के समय में बदलाव १ से

महात्मा गांधी चिकित्सालय   के  समय में बदलाव १ से
X

भीलवाड़ा, ( विजय ):

सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय (MGH) और इससे जुड़े सभी चिकित्सा संस्थानों में 1 अक्टूबर से ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) व इनडोर सेवाओं के समय में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। यह कदम मरीजों और चिकित्सा कर्मियों को ठंड से बचाने तथा इलाज प्रक्रिया को अधिक सुचारू बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था राजस्थान सरकार की मौसमी स्वास्थ्य नीति के अनुरूप है, जिसके तहत सर्दियों में सेवाएं लंबे समय तक उपलब्ध रहेंगी।

नए समय की मुख्य विशेषताएं

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि MGH के ओपीडी अब एक पारी में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे। इस दौरान सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मी और अन्य सहायक दल अस्पताल परिसर में उपस्थित रहेंगे। मरीजों को अब केवल इसी समय स्लॉट में आकर परामर्श लेना होगा, जिससे भीड़ प्रबंधन और दक्षता में सुधार होगा।

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि सरकारी छुट्टियों या अवकाश वाले दिनों में ओपीडी पूरी तरह बंद नहीं रहेगा। ऐसे दिनों में सेवाएं सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक दो घंटे ही उपलब्ध रहेंगी। इससे उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें अचानक या इमरजेंसी इलाज की आवश्यकता पड़ती है और वे छुट्टी के दिन भी डॉक्टर से संपर्क कर सकें। इमरजेंसी सेवाएं (24x7) और इनडोर (IPD) विभाग सामान्य रूप से चालू रहेंगे।

Next Story