आगामी त्योंहारों को देखते हुये पुलिस अलर्ट, अपराध की आशंका में चार गिरफ्तार, चार अन्य को कराया पाबंद

By - bhilwara halchal |30 Sept 2025 1:41 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने आगामी त्योंहारों को देखते हुये अपराध की आशंका के चलते चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार को पाबंद करवाया गया है।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी राजुराम काला ने बताया कि आगामी त्योंहार को देखते हुये पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई है। इसी के तहत पुलिस ने हाइवे पर मिले चार लोगों को अपराध की आशंका में गिरफ्तार कर तीन बाइक जब्त की है। इनमें विजय कुमार, खेमचंद, भोजाराम व कैलाशचंद्र दरोगा शामिल है। इसी तरह पुलिस ने मदनलाल बावरी, हीरालाल बावरी, मांगीलाल रैगर व शाहरुख शेख को छह माह के लिये पाबंद करवाया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों में खलबली मची है।
Next Story
