ग्रीनवैली विद्यालय में गरबा ग्लिट्ज़ महोत्सव धूमधाम से आयोजित

ग्रीनवैली विद्यालय में गरबा ग्लिट्ज़ महोत्सव धूमधाम से आयोजित
X

भीलवाड़ा। ग्रीनवैली विद्यालय में 29 सितंबर 2025 को "Garba Glitz" कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस रंगारंग आयोजन में प्लेवे से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक जी. वी. भाटिया, मनदीप भाटिया एवं निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया द्वारा मां आदिशक्ति के समक्ष मंगलाचरण एवं महाआरती से की गई। विद्यार्थियों में यायिन माहेश्वरी, अदविक सुरेका, शाहीशा, मौलिक, वाणी, पहल और उनकी टीम द्वारा मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गईं, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने पारंपरिक गरबा गीतों पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियां दीं। सभी ने पारंपरिक पोशाक धारण कर गरबा, डांडिया एवं रास नृत्य में भाग लिया। यह सांस्कृतिक उत्सव आधुनिकता एवं भारतीय परंपराओं का अद्वितीय संगम बना, जो HOTEL GRANDE VASAANTE परिसर में सम्पन्न हुआ।

विद्यालय द्वारा इस आयोजन के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और नई पीढ़ी को इसकी महत्ता से परिचित कराने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया। गरबा की शाम धार्मिक एवं भक्ति गीतों की धुनों पर थिरकते दर्शकों के साथ टिमटिमाती रात तक उत्साहपूर्वक चलती रही।

गरबा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। सम्मानित विद्यार्थियों में बेस्ट फैमिली, बेस्ट ड्रेसअप, डांडिया दिवा, रिदम रॉकस्टार, थीम परफॉर्मर जैसी श्रेणियां शामिल रहीं।



Tags

Next Story