गेंदलिया में पैतीस फिट रावण का होगा दहन

By - bhilwara halchal |30 Sept 2025 8:22 PM IST
गेंदलिया । गेंदलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हर वर्ष की भांति विजयादशमी पर्व पर पैतीस फिट ऊंचे रावण दहन गुरुवार 2 अक्टूबर को किया जाएगा । दिन में दो बजे भगवान राम की सवारी हनुमान जी महाराज के मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ भगवान राम ,लक्ष्मण, हनुमान की सवारी प्रारम्भ होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टेण्ड स्थित मेला प्रांगण में राम रावण युद्ध होगा और अंत मे राम के दुवारा तीर से दहन किया जाएगा । शोभायात्रा में अखाड़ो का प्रदर्शन किया जाएगा । रावण दहन की तैयारियां पूरे जोर शोर पर चल रही है
Next Story
