चोरी के प्रयास मामले में एक साल से फरार आरोपित गिरफ्तार

चोरी के प्रयास मामले में एक साल से फरार आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। फैक्ट्री में चोरी का प्रयास और मारपीट करने के एक मामले में एक साल से फरार आरोपित बद्रीलाल उर्फ छोटू को डीएसटी ने दबोच कर मांडल पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बेरां क्षेत्र की एक फैक्ट्री में करीब एक साल पहले चोरी का प्रयास हुआ था। इस दौरान लोगों के आ जाने पर आरोपितों ने मारपीट की। इस घटना को लेकर मांडल थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। चार आरोपितों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि बद्रीलाल उर्फ छोटू फरार था। उस पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। डीएसटी ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी ने तफ्तीश व पूछताछ के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story