लवगार्डन के बाहर बेहौशी हालत में मिली महिला, अस्पताल में कराया भर्ती

लवगार्डन के बाहर बेहौशी हालत में मिली महिला, अस्पताल में कराया भर्ती
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मंगलवार को लव गार्डन के बाहर एक महिला बेहौशी हालत में मिली, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि महिला के बेहौशी हालत में पड़े होने की सूचना पर पुलिस लव गार्डन पहुंची। जहां बाहर ही सडक़ पर एक महिला बेहौश मिली। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला के पास एक मोबाइल भी था, जिसकी बेट्री डिस्चार्ज थी। पुलिस महिला की पहचान के प्रयास कर रही है। उसके हौश में आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि वह बेहौश कैसे हुई।

Next Story