गरबा पांडाल में भक्तो ने दिखाया उत्साह

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के गांधी नगर सेक्टर 5 कमला गार्डन में जय अम्बे गरबा मंडल की और से आयोजित गरबा में बड़ी संख्या में माता के भक्त गरबा रास के लिये आ रहे है । जय अम्बे नवयुवक गरबा मंडल के अध्यक्ष राहुल लोठ ने बताया कि प्रतिदिन अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमे जितने वाले भक्तो कों परितोषिक वितरण कर प्रोत्साहित किया जाता है। गुरुवार कों मुख्य अतिथि राजस्थान टेक्स प्रोफेशनल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शांतनु काबरा विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला आई टी संयोजक शुभम सुखवाल, मोहित पुरी गोस्वामी ने अपनी उपस्तिथि देकर भक्तो का उत्साह वर्धन किया।

शांतनु काबरा ने 14 वर्षो से चल रहे इस आयोजन के आयोजक सिमिति के सदस्यों का उद्बोधन देकर आभार व्यक्त किया। जय अम्बे गरबा मंडल के रतन साहू, बबलू सिंह, भेरू लाल सोलंकी, शुभम छिपा, सोनू , अंकुर सिंह भाटी, अजयराज सिंह, रोहित छिपा, वासु लोठ, महेश साहू, प्रवीण नकवाल, देव नारायण बैरवा, अखिलेश, करण नकवाल, असू जाट, संदीप साहू, कमल लोहार, देव बुनकर, निर्मल तंवर, बाबू लाल, रोहित, पुखराज बैरवा, दक्ष मीणा, विक्रम सिंह, वासु सिंह, चेतन सालवी सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Next Story