अणुव्रत उद्दृबोधन सप्ताह के तहत मनाया अणुव्रत गींत महासंगान व अणुव्रत प्रेरणा दिवस

अणुव्रत उद्दृबोधन सप्ताह के तहत मनाया अणुव्रत गींत महासंगान व अणुव्रत प्रेरणा दिवस
X

भीलवाड़ा । अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन मै पुर अणुव्रत समिति द्दारा जेम्स इंडिया पब्लिक स्कुल पुर मे मुनि निकुंज कुमार,मुनि मार्दव कुमार के सानिध्य मे अणुव्रत गींत महासंगान व अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया गया।शुरुआत बालक बालिकायो द्दारा अणुव्रत गीत महासंगान से हुई अध्यक्षता अणुव्रत सेवी दैबी लाल ने कि , मुनि निंकुज कुमार ने कहानी व कवीता के माध्यम से बच्चो को कहा केसे करे अपने जीवन का उद्दार,अणुव्रत जीवन शैली अपनाकर करे जीवन को खुशहाल। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष नंद लाल ने बताया कि अणुव्रत जीवन का आधार हे ,जीवन का दर्शन है ओर जीवन की ऊचाईयो तक पहुचने का माध्यम है कार्यक्रम का संचालन मंत्री शिवकुमार ने किया,कार्यक्रम मे स्टाप सहित कई श्रावक श्राविकाओ की उपस्थिती रही ओर अंत मे सभी का आभार शांती लाल धोलपुरिया ने किया

Tags

Next Story