द्वारिका कॉलोनी में बच्चियों ने नवदुर्गा रूप में दी मनमोहक प्रस्तुति

द्वारिका कॉलोनी में बच्चियों ने नवदुर्गा रूप में दी मनमोहक प्रस्तुति
X

भीलवाड़ा । ​भक्ति व शक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्रि के अवसर पर, द्वारिका कॉलोनी में महिला मंडल के तत्वावधान में दुर्गाष्टमी के दिन एक आकर्षक प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलोनी की छोटी बच्चियों ने नवदुर्गा का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया।​माता के विभिन्न रूपों में सजी-धजी ये कन्याएं आकर्षण का केंद्र रहीं। उनकी मनमोहक वेशभूषा और प्रस्तुति ने वहां मौजूद सभी लोगों को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया।

​द्वारिका कॉलोनी विकास समिति के गिरेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्षों से कॉलोनी में महिला मंडल द्वारा नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता रहा है। इन आयोजनों में सभी आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, जो सामुदायिक सौहार्द का प्रतीक है।

Tags

Next Story