एसपी से शिकायत: पीड़िता ने मांगी सुरक्षा और न्याय

एसपी से शिकायत: पीड़िता ने मांगी सुरक्षा और न्याय
X

भीलवाड़ा (सांवर‍िया सालवी) । जहाजपुर तहसील के खजूरी निवासी एक मह‍िला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उनके और उनके पति पर कुछ व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। पीड़िता ने अपने बच्चों के साथ मिलकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता गुड्‌डी देवी ने बताया कि 17 सितंबर 2025 को वह और उनके पति अपने बुजुर्ग पिताजी को लेने घर गए थे, तभी अचानक आरोपी ललित वैष्णव, अनिल वैष्णव, हिमांशु वैष्णव, प्रहलाद वैष्णव, महावीर वैष्णव, और शकुन्तला वैष्णव ने उन पर हमला कर दिया। गुड्‌डी देवी ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनके बेटे कार्तिक वैष्णव को भी गाली-गलौच करते हुए पीटा गया।

गुड्‌डी देवी ने कहा, "जब मैंने और मेरे पति ने विरोध किया, तो उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस आपराधिक घटना की रिपोर्ट थाना शक्करगढ़ में दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

गुड्‌डी देवी ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि वे दोष‍ियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की करें। उनका कहना है कि वे और उनका परिवार इस स्थिति में और नहीं रह सकते और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है।


Tags

Next Story