अखंड राम धुन संकीर्तन अनुष्ठान सानंद संपन्न

भीलवाड़ा। बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि लगभग 80 वर्ष से शारदीय नवरात्रि जो आसोज महीने में आती है उसमें श्री हनुमान जी महाराज के आराध्य देव भगवान श्री राम का प्रिय मंत्र रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम की अखंड धूनी प्रतिवर्ष आसोज शुक्ला एकम से विजयदशमी पर्यंत 24 घंटे अनवरत चलती है ।

यह अनुष्ठान मंदिर के निर्माणकर्ता संस्थापक बजरंग मंदिर ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष सेठ गजाधर मानसिंहका द्वारा आरंभ की गई । बाद में सेठ सीताराम मानसिंहका, कैलाश चंद्र मानसिंहका एवं स्व. पंडित गोविंद राम शर्मा द्वारा चालू रखी गई। वर्तमान समय में जगदीश चंद्र मानसिंहका एवं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका का इसमें पूर्ण सहयोग है महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें कीर्तन करने वालों की भी तीसरी पीढ़ी आने लगी है छोटी कुंडिया से कीर्तन करने वालों की टीम पूर्ण आस्था से संकीर्तन करती है उनका कहना है कि हनुमत कृपा से हमारे सभी के घरों में हर प्रकार का आनंद है इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति विजयदशमी गुरुवार 02/10/2025 को हो गई इसके अंतर्गत प्रातः श्री राम दरबार एवं श्री हनुमत मंदिर के शिखर पर अनिल कुमार मानसिंहका द्वारा ध्वज स्थापना सभी देवी प्रतिमाओं का पूजन एवं हवन शांति का कार्यक्रम रहा इस अवसर पर श्री राम दरबार का आकर्षक नैना भीराम श्रृंगार श्री हनुमान जी महाराज के रजत चोला श्रृंगार एवं कीर्तन करने वाले व्यक्तियों को यथोचित सम्मान अनिल कुमार मानसिंहका द्वारा दिया जाकर महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहा उक्त आयोजन में सरगांव वाले रामेश्वर काबरा परिवार, राजेश अग्रवाल (अजंता), अशोक मेलाना, प्रदीप कुमावत, दीपक सोनी, विक्रम दाधीच, रमेश खोईवाल, योगेश प्रहलादका, अनिल अग्रवाल आदि का सहयोग रहा एवं सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति इस आयोजन में रही।

Tags

Next Story