पीथास में दशहरा मेला आज, होगा रावण दहन

पीथास में दशहरा मेला आज, होगा रावण दहन
X

भीलवाड़ा। मांडल तहसील के पीथास ग्राम में आज सायं दशहरा मेले का आयोजन धूमधाम के साथ मनाया जाएगा l इस बार मेजा बांध भरने के कारण दशहरा मेला ग्राउंड पर पानी भर जाने के कारण मेले का आयोजन धर्म तलाई के पास होगा l सांय 7 बजे भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती हुई दशहरा मेला स्थल पहुंचेगी l रात्रि 10.15 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा l मेले में आसपास के करीब दस गावों के लोग शामिल होते हैं l मेले की तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया हैं l

Tags

Next Story