सांप के काटने से किसान की मौत

X
By - bhilwara halchal |3 Oct 2025 1:39 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में सर्पदंश से किसानों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसी ही एक और घटना करेड़ा थाना इलाके से सामने आई है, जहां खेत पर सांप के काटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार चौहानों की कमेरी निवासी मांगीलाल 80 पुत्र रूपा गुर्जर को खेत पर कृषि कार्य करते समय सांप ने डस लिया। इससे तबीयत बिगड़ गई। बुजुर्ग मांगीलाल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। करेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
