अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर्षोल्लास से मनाया

X
By - vijay |3 Oct 2025 4:01 PM IST
भीलवाड़ा |भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान में संचालित नन्दघर (वृद्धाश्रम) में आवासीत सभी वृद्धजनों के साथ में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों का सम्मान करते हुए संस्थान अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने इन वृद्धजनों से अनुभव का लाभ लेते हुए समाज में इनके योगदान को बहुमुल्य बताया। साथ ही साथ इनको समाज की धरोहर बताते हुए कहा कि यह लोग अपने आप को उपेक्षित महसुस नहीं करे इसलिए सभी लोगों को इस तरह प्रयास कर इनके साथ थोड़ा समय व्यतीत कर इन वृद्धजनों की मन की बात सुने।
इस अवसर पर संस्थान की सचिव भगवती शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। स।स्थान के पकंज पाराशर,विजेन्द्र सिंह, नन्दलाल आचार्य,अवन्ति लाल,गणपती देवी,पुष्पा देवी,मीना कंवर आदि उपस्थित थे।
Tags
Next Story
