अचानक तबीयत बिगड़ने से दो की मौत

By - मदन लाल वैष्णव |4 Oct 2025 1:55 PM IST
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पहला मामला गठीला खेड़ा गांव का है, जहां के निवासी चेतन पुत्र रामेश्वर बैरवा की शास्त्रीनगर में ब्राह्मणी मिष्ठान भंडार के पास किसी कारणवश अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरा मामला जवाहर नगर क्षेत्र का है। वहां के निवासी रामचरण पुत्र मोतीलाल की घर पर अज्ञात कारणों से तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Next Story
