एलएनटी मशीन जब्त

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की काछोला पुलिस ने बनास नदी क्षेत्र में खड़ी मिली एलएनटी मशीन जब्त की है।

थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि थाना सर्किल के रड़ा क्षेत्र स्थित बनास नदी के किनारे एक एलएनटी मशीन खड़ी मिली। इस मशीन का उपयोग बजरी खनन में किये जाने की आशंका के चलते पुलिस ने एलएनटी को जब्त कर लिया।

Next Story