स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से लेकर प्रचार प्रसार द्वारा समाज में जागरूकता लायेगे

भीलवाड़ा । भाजपा प्रताप मंडल द्वारा आत्मनिर्भर संकल्प अभियान की कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई आत्मनिर्भर संकल्प अभियान कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं भाजपा जिला महामंत्री अविनाश जीनगर , प्रताप मंडल अध्यक्ष एवं आत्मनिर्भर संकल्प अभियान प्रताप मंडल संयोजक नागेंद्र सिंह राव कि अध्यक्षता में संपन्न हुई
कार्यशाला में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से लेकर उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया स्वदेशी को लेकर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा अभियान आगामी 3 महीने तक चलाया जाएगा
भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में मनीष पाराशर सहसंयोजक मंगल सिंह पुरावत ,भगवती लाल गुर्जर ,विजय जायसवाल, बंशीलाल पार्षद किशन ,राम सिंह घनश्याम ,चित्रा सिह शिवदयाल सिंह ,प्रद्युमन सिंह जिला उपाध्यक्ष गोपाल तेली, जिला प्रवक्ता शशांक बिरला भूपेंद्र सिंह ,अजय पासवान, मुकेश शर्मा ,गणपत पारीक, दिनेश सेन, आत्मनिर्भर संकल्प अभियान जिला सह संयोजक मोहिनी माली उपस्थित थे
