खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू,महिलाओं का फ्रेंडली मैच रहेगा आकर्षण का केंद्र

भीलवाड़ा / भारतीय जैन संघटना संस्थान (BJS), भीलवाड़ा द्वारा आयोजित BJSPL 2.0 (Bharatiya Jain Sanghatana Premier League) का आयोजन आगामी 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक सुखाड़िया स्टेडियम, भीलवाड़ा में किया जाएगा। इस आयोजन के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का शुभारंभ BJS युवा अध्यक्ष राजकुमार लोढ़ा द्वारा किया गया।
खिलाड़ी अपनी सुविधा के अनुसार आवेदन ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से या ऑफलाइन फॉर्म भरकर कर सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष लोढ़ा ने बताया कि आयोजन समिति को 250 से अधिक आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा की BJSPL 2.0 केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक बड़ा मंच साबित होगा।
प्रतियोगिता के विशेष आकर्षण के रूप में, 31 अक्टूबर को फाइनल मैच से पहले एक फ्रेंडली महिला क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें दो महिला टीमों के बीच 5 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को भी खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें मंच प्रदान करना है।
BJS की युवा विंग की कोर कमेटी आयोजन की तैयारियों में जोरों से जुटी है। भीलवाड़ा शहर के सभी जैन युवाओं से इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की गई है।
