महिला आईटीआई के गेट के पास बने कचरा पात्र को हटाया जाए

X
By - bhilwara halchal |7 Oct 2025 3:54 PM IST
भीलवाड़ा . पांसल चौराहा के पास स्थित सरकारी महिला आईटीआई कॉलेज के दरवाजे के बाहर नगर निगम ने कचरा इकठ्ठा करने का कचरा पात्र बना रखा है जो कि महिला आईटीआई कॉलेज के गेट के बिल्कुल पास होने से कचरे की बदबू अंदर तक जाती है और आवारा कुत्ते, गाय ओर सांड का झुंड कचरा पात्र पर लड़ते रहते हैं जिससे महिला आईटीआई में पढ़ने जाने वाली बेटियों ओर महिला विद्यार्थी पर सांड व आवारा कुत्तों द्वारा हमला होने का खतरा बना रहता हैं और आम सड़क होने से इस पर सांडों के लड़ने के कारण जाम लग जाता है.सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष जाकिर हुसैन मंसूरी ने कहा कि इस कचरा पात्र को यहां से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए ताकि कॉलेज की महिला आईटीआई विद्यार्थियों को इस परेशानी से राहत मिले ।
Next Story
