मेंटेनेंस कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली रहेगी बंद

मेंटेनेंस कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली रहेगी बंद
X

भीलवाड़ा बीएचएन।

विद्युत निगम की ओर से लाइन मेंटेनेंस एवं आवश्यक कार्य के चलते बुधवार 8 अक्टूबर को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निगम के अधिकारियों के अनुसार अलग-अलग फीडरों पर अलग-अलग समयावधि में सप्लाई बंद रहेगी।

सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक — 11 केवी पटेल नगर फीडर

इस दौरान कमला बिहार, केसर स्क्वायर, केसरिया पारस, कमला हाइट, कमला नैनो, कमला पाम, आशिका होटल, कमला इंक्लेव, सुखाड़िया स्टेडियम, गोविन्द नगर, वेदांत स्कूल** एवं आसपास का क्षेत्र बिजली कटौती से प्रभावित रहेगा।

सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक — 11 केवी मयूर फीडर

पटेल नगर सेक्टर 2 से 6, मयूर स्कूल, एस टेक स्कूल, राजस्थान पत्रिका प्रेस, बापूनगर जी, एच, आई ब्लॉक, एलआईजी सेक्टर, सेंट्रल एकेडमी के सामने और अग्नि शमन केंद्र सहित आसपास के क्षेत्रों में रहेगी।

दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक थर्ड फेस फीडर

देवगिरी, सनग्लो, श्री श्याम, हिमांशु गर्ग, मेजर टेक्स फैब, बजरंग फ्लोर, मरुधर, विजेता, गलौंडिया, तुरई, कौटिल्य, सालजरो, करनी, सांती सेकंड, राधा मोहन, जैन शूटिंग, सुधीर, सुविधा सेकंड, श्रीनाथ कार्डबोर्ड, अर्पित, कमल इंजीनियरिंग, सागर, बीएन मातेश्वरी, शुभ संगम, अहिंसा, सर्वोदय, शिवराम सेकंड, रितु, टाइटन, साईं लीला, सिद्धेश्वर, गणेशम आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।




Next Story