प्रतिभाओं की कहीं कमी नहीं है बस जरूरत है उनको सामने लाने की

प्रतिभाओं की कहीं कमी नहीं है बस जरूरत है उनको सामने लाने की
X

भीलवाड़ा । कोटा शहर में 69वीं राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा वुशु प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से 6 नवम्बर के बीच आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के कई सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा शहर के 4 छात्र-छात्राओं ने कास्य पदक जीतगत जिले का नाम रोशन किया। इनके सम्मान में आज सांगानेर रोड़ स्थित देव गार्डन रिसोर्ट में जिला वुशु संघ भीलवाड़ा के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के स्टेट कॉर्डिनेटर गोपाल लाल माली थे, वहीं समारोह की अध्यक्षता जिला वुशु संघ के जिलाध्यक्ष गौरव आचार्य ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल टांक, संस्था के सचिव व कोच नरेन्द्र शक्तावत, जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका भी मंच पर मौजूद थे।

मुख्य अतिथि माली ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले और प्रदेश में प्रतिभाओं की कही कमी नहीं है बस जरूरत है उनको सामने लाने की। वुशु जैसे खेल में बच्चों की भागीदारी बहुत ही प्रशंसनीय है, क्योंकि आज का दौर क्रिकेट और फूटबॉल जैसे पॉपूलर खेलों में तो सभी जाना चाहते है लेकिन हमारे भारतीय खेलों में छात्र-छात्राओं की रूचि कम ही देखने हो मिलती है, ऐसे में कुश्ती व मार्शल आर्ट और बॉक्सींग जैसे पारम्परिक खेलों में हमारे भीलवाड़ा शहर के चार खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कास्य पदक जीतकर आना गर्व की बात है। माली ने खिलाड़ियों को भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही।

सम्मान समारोह में प्रदेश स्तरीय कास्य पदक जीतने पर छात्र कुलदीप सिंह, सुरेश जाट, हनुमान शर्मा व अर्जुन बंजारा तथा छात्रा भूमिका वैष्णव को अतिथियों द्वारा माला पहना कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूनेस्को की प्रवक्ता मधु लोढा ने किया। इस अवसर पर जिला वुशु संघ के उपाध्यक्ष डॉ. शांतिलाल छापरवाल, कवि ओम उज्ज्वल, राजेश आचार्य, भगत प्रजापत, मनमोहन तेली, रोशन गढ़वाल, राजेश जीनगर सहित कई छात्र-छात्राऐं व उनके अभिभावक मौजूद थे।

Next Story