कलेक्टर ने वी सी के ज़रिए ली शहरी सेवा शिविर एवं ग्रामीण सेवा शिविर की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक

भीलवाड़ा, । जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने शहर चलो अभियान तथा गाँव चलो अभियान के अंतर्गत लग रहे शहरी सेवा शिविर एवं ग्रामीण सेवा शिविरों की बुधवार को वी सी के द्वारा समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शिविरों में आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर संधू ने कहा कि शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए और लोगों को संतुष्टिपूर्ण सेवाएं प्रदान की जाएं।
जिला कलेक्टर संधू ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों का नियमित निरीक्षण करें और आवश्यकतानुसार संसाधनों की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-ही प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्व के अनुसार बेहतरीन प्रोग्रेस दर्ज करे ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारिगण समेत वीसी के माध्यम से समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
