राज्य स्तरीय कुश्ती जूडों प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ने फहराया परचम

X
By - bhilwara halchal |8 Oct 2025 6:01 PM IST
भीलवाड़ा, । झुंझुनू जिले के चिड़ावा में हुई राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुर की छात्रा कविता माली ने कुश्ती 57 किलो ग्राम 19 वर्ष में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मीना सिंघवी शा0 शि0 ने बताया कि उदयपुर के गिरवा में हुए खेलकूद प्रतियोगिता में जूडो में 14 वर्ष 40 किलो में आरती आचार्य ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 44 प्लस 14 वर्ष में रिंकू गुर्जर ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जयपुर के जीआर ग्लोबल अकैडमी में हुए खेल प्रतियोगिता में 19 वर्ष जूडो में सविता माली ने तृतीय स्थान 19 वर्ष 70 प्लस में कंचन राजोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 17 वर्ष में सुनीता माली ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य सुनीता नानकानी ने सभी बालिकाओं को मिठाई खिलाकर माला पहना कर स्वागत किया।
Next Story
