महिला आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

भीलवाड़ा, । राज्य सरकार द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं को रोजगारपरक व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के उद्वेश्य से जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, में सत्र 2025-26 के लिए रिक्त सीटों पर ई-मित्र के माध्यम से प्रवेश आवेदन पत्र 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेगें ।
संस्थान अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश के आनलाईन एवं आफलाईन प्रवेश के चरण संपादित होने के बाद शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु सैकण्डरी/आठवीं उत्तीर्ण ईच्छुक छात्राएं एवं महिलाएं एनसीवीटी योजनान्तर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग अस्सिटेन्ट, मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स, स्टेनोग्राफर एण्ड सेक्रेटियल असिस्टेन्ट (हिन्दी) तथा स्विईग टेक्नोलोजी व्यवसायों में प्रवेश ले सकती है।प्रवेश आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक भरकर संस्थान में 16 अक्टूबर को मध्यान्ह 2.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर हार्ड कॉपी मय दस्तावेज जमा कराने होगें। संस्थान में 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिये जायेगे। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं हेतु प्रशिक्षण शुल्क समाप्त कर दिया गया है एवं प्रवेश हेतु कोई उपरी आयु सीमा नहीं है।
प्रवेश के लिए ईच्छुक महिला अभ्यार्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र एकीेकृत पोर्टल एसएसओ या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन भरकर उसकी हार्डकॉपी महिला आईटीआई में जमा कराये। प्रवेश हेतु ईच्छुक अभ्यर्थी मोबाईल नम्बर 9414971195 एवं 9413945580 पर एवं वेबसाईट लिंक का अवलोकन कर प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती है।
