मांडल सर्किल में कार्रवाई, डंपर सहित पकड़े गए बजरी माफिया


भीलवाड़ा (हलचल)।

जिले में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बागोर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त किया है। साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के आदेशानुसार अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्ती से रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन और वृताधिकारी मांडल सुश्री मेघा गोयल के सुपरविजन में थानाधिकारी बागोर भंवरलाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।

चांदरास सरहद पर डंपर पकड़ा, दो युवक गिरफ्तार

10 अक्टूबर 2025 को थाना बागोर पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम चांदरास सरहद क्षेत्र में एक डंपर (नं. जारी नहीं) को अवैध बजरी से भरा परिवहन करते हुए पकड़ा।

पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर खनन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।


गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ गोपाल सिंह पुत्र नोज सिंह रावत, उम्र 25 वर्ष, निवासी स्वादड़ी, थाना देवगढ़, जिला राजसमंद

2️⃣ पवन कुमार रेगर पुत्र सुरेश कुमार, उम्र 19 वर्ष, निवासी सोलंकी दरवाजा, देवगढ़, जिला राजसमंद

Tags

Next Story