नए आदेश ने शिक्षकों की नींद उड़ा दी, घर जाए या स्कुल भवन को चमकाए

भीलवाड़ा HALCHAL। दीपावली से पहले स्कूलों में सजावट और रंगरोगन की तैयारियाँ तो पूरी हो गई थी, लेकिन शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के नए आदेश ने शिक्षकों की नींद उड़ा दी है। गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, 18 अक्टूबर से दीपोत्सव अवधि तक सभी विद्यालयों में लाइटिंग की जाएगी, ताकि स्कूल आकर्षक और आलोकित दिखाई दें।
हालांकि, शिविरा पंचांग के अनुसार इस बार स्कूलों में मध्यावधि अवकाश 13 से 24 अक्टूबर तक रहेगा। शिक्षकों का कहना है कि ऐसे में वे अपने परिवार के साथ त्योहार नहीं मना पाएंगे, क्योंकि कई शिक्षक दूर-दराज जिलों में पदस्थ हैं।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अधिकतर जगह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और लिपिक नहीं हैं। ऐसे में लाइटिंग और सजावट का कार्य कौन करेगा, यह आदेश में स्पष्ट नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में यह चुनौती और भी बड़ी है, जहां महिला शिक्षिकाओं के लिए सुरक्षा और आवागमन भी चिंता का विषय बनेगा।
शिक्षकों का मानना है कि यह आदेश व्यावहारिक नहीं है और इसे लागू करने से अवकाश का मूल उद्देश्य ही खत्म हो जाएगा।
