मोबाइल टॉवर लगाने पर भड़के कॉलोनीवासी — कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रेडिएशन खतरे पर जताई चिंता

X


भीलवाड़ा (हलचल)।

अग्रसेन कॉलोनी, आजादनगर के निवासियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कॉलोनी में लगाए जा रहे मोबाइल टॉवर पर रोक लगाने की मांग की।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि यह टॉवर पूरी तरह आवासीय क्षेत्र में लगाया जा रहा है, जिससे रेडिएशन का गंभीर खतरा उत्पन्न होगा।

अग्रसेन मांगलिक भवन के पास लग रहा टॉवर

रहवासियों ने बताया कि भूखंड संख्या वी-111/1 पर भूखंड मालिक संतोष शर्मा मोबाइल टॉवर लगवा रहा है।

यह जगह अग्रसेन मांगलिक भवन के पास स्थित है और चारों ओर घनी आबादी वाला क्षेत्र है।

कॉलोनी में सैकड़ों परिवार रहते हैं, सड़क की चौड़ाई मात्र 20 फीट है और पास में स्कूल व मंदिर भी हैं।

“रेडिएशन से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर असर पड़ेगा”

कॉलोनीवासियों का कहना है कि मोबाइल टॉवर से निकलने वाला रेडिएशन बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालता है।

लोगों ने कहा कि इस तरह का टॉवर आवासीय क्षेत्र में लगाना पूरी तरह अवैध और जनविरोधी है।

टॉवर मालिक पर धमकी के आरोप

रहवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब उन्होंने भूखंड मालिक से टॉवर नहीं लगाने की बात कही,

तो उसने कहा कि –

> “अगर पांच लाख रुपये दे दो, तो टॉवर नहीं लगाऊंगा। रेडिएशन से मुझे फर्क नहीं पड़ता, मुझे पैसे से मतलब है।”

इस कथन से कॉलोनीवासी आक्रोशित हैं और उन्होंने इसे जनहित का मामला बताते हुए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

कॉलोनी की नारी शक्ति और पार्षद भी पहुंचे कलेक्ट्रेट

कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बड़ी संख्या में महिलाएं, व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

ज्ञापन देने वालों में पार्षद राजेंद्र पोरवाल, गोविंद राठी, देवेंद्र गोयल, सुमित सुवालका, मनीष पंसारी, अनिल मुर्डिया, कैलाश अग्रवाल, रमेश सुराना, अभिषेक नाथानी, उग्मिचंद पंचरिया, सोनू गुर्जर, किशन सुवालका, पवन महादेवा, नवीन दाधीच, महावीर मेहता, विनय पंसारी और कॉलोनी की पूरी नारी शक्ति मौजूद रही।

रहवासियों ने मांग की कि जब तक इस टॉवर की कानूनी स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक इसका निर्माण रोका जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Next Story