खेत पर गया युवक अचेत मिला, अस्पताल में मृत घोषित

X
By - bhilwara halchal |11 Oct 2025 2:24 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। रूपाहेली कलां गांव का एक युवक खेत में अचेत मिला, जिसे जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने युवक की मौत जहरीले जंतु के काटने या हृदयघात से होने की आशंका जताई है।
रायला थाने के दीवान पांचूलाल ने बताया कि रूपाहेलीकलां निवासी महावीर 36 पुत्र सुखा बैरवा शनिवार सुबह खेत पर कृषि कार्य के लिए गया था। इसके बाद जब छोटा भाई प्रेम बैरवा खेत पर गया तो उसे महावीर अचेत पड़ा मिला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
Next Story
