मानसरोवर झील की सफाई करवाकर गंदगीमुक्त करें

मानसरोवर झील की सफाई करवाकर गंदगीमुक्त करें
X

भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेष प्रभारी बाबूलाल जाजू ने जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू एवं नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल को पत्र लिखकर मानसरोवर झील की तत्काल सफाई करवाकर उसे गंदगी मुक्त करने की मांग की है।

जाजू ने बताया कि पूरी मानसरोवर झील में पानी के उपर कांजी जमी हुई है एवं गंदगी फैली हुई है। चारों ओर तालाब की पाल भी गंदगी एवं झाड़ियों से अटी पड़ी है, जिससे भ्रमणार्थियों को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। जाजू ने तत्काल मानसरोवर झील में उगी झाड़ियों को हटवाने एवं झील की संपूर्ण सफाई करवाने की मांग की है। जाजू ने पत्र में यह भी मांग की है कि झील में जाने वाले गंदे नालों को डाइवर्ट करें एवं पानी की नियमित रूप से सफाई के लिए ईटीपी प्लांट लगाएं तथा मानसरोवर झील के पर्यटन की दृश्टि से विकास की योजना को जल्दी से जल्दी मूर्तरूप देकर भीलवाड़ावासियों के लिए झील में नौकाविहार षुरू करवाएं। उल्लेखनीय है कि मानसरोवर झील पर प्रतिदिन प्रातः एवं सायं सैकड़ों लोग भ्रमण हेतु आते हैं अनेक बार लोगों द्वारा जाजू को दूरभाष पर मानसरोवर झील को गंदगीमुक्त कर सफाई करवाने को कहा है।

Next Story