श्री सांवलिया सेठ के नवम पाटोत्सव पर सेवकों का सम्मान

​भीलवाड़ा 11 अक्टूबर। धर्मनगरी नौगांवा स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत समागम होने जा रहा है। मंदिर के नवम पाटोत्सव के पावन अवसर पर 13 अक्टूबर, सोमवार को (कार्तिक कृष्ण सप्तमी, विक्रम संवत 2082) एक विशेष 'ज्योति पदयात्रा' सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह उन सैकड़ों भक्त जनों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित हो रहा है, जिन्होंने वर्ष 2016 की ऐतिहासिक ज्योति पदयात्रा में निस्वार्थ सेवा दी थी।

​मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी के अनुसार, वर्ष 2016 में कार्तिक कृष्ण सप्तमी के दिन यह गौरवशाली ज्योति पदयात्रा सांवलिया सेठ के मूल मंदिर मण्डफिया से प्रज्वलित की गई थी। दस दिनों तक इस ज्योतिरथ ने लगभग 50 गाँवों का भ्रमण करते हुए धर्म नगरी नौगांवा तक की यात्रा पूरी की थी। इसी पुनीत ज्योत का उपयोग बाद में मंदिर परिसर में यज्ञ संपन्न करने और नौगांवा स्थित सांवलिया सेठ के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा करने में किया गया था। यह कार्यक्रम सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में हवन-यज्ञ से सुबह 9:00 बजे शुरु होगा। इसके बाद प्रातः 10:00 बजे से उन भक्त जनों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विराट और पुनीत कार्य में अपूर्व सहयोग प्रदान किया था। विशेष आग्रह में ओम बूलिया की ओर से विशिष्ट भक्तों को सपत्नीक (धोती धारण कर) सुबह 9 बजे हवन-यज्ञ में यजमान के रूप में आसन ग्रहण करने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है। यज्ञ पश्चात राजभोग दर्शन एवं आरती होगी, जिसके बाद भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा और सभी भक्तजन भोजन-प्रसाद ग्रहण करेंगे।

​मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी और महामंत्री कैलाश डाड, संरक्षक डीपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल कंदोई ने जन-जन की आस्था के इस पवित्र कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से गरिमामय उपस्थिति का सादर आग्रह किया है। ट्रस्ट का मानना है कि उपस्थित भक्तों से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और सभी ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

Next Story