लसाडिया की छात्रा दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने की प्रेरणा दे रही

लसाडिया की छात्रा दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने की प्रेरणा दे रही
X

बागौर। बागौर के पास लसाडिया गांव की सातवीं कक्षा की छात्रा निशा प्रजापत (पिता: पप्पू लाल प्रजापत) इस दीपावली पर पर्यावरण और पारंपरिक रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीपक बनाने में जुटी हुई हैं। निशा का कहना है कि इस बार लोगों को चाइनीज दीपक की बजाय मिट्टी के दीपक जलाने चाहिए, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे और दीपावली का त्यौहार और भी पारंपरिक और सुरक्षित रूप से मनाया जा सके।निशा के इस प्रयास से स्थानीय लोगों में भी जागरूकता बढ़ रही है और कई परिवार उनके सुझाव को अपनाने की सोच रहे हैं।अगर चाहो तो मैं इसे और संक्षिप्त, अख़बार

Tags

Next Story