मेवाड़ जाट महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपे ज्ञापन

X
By - bhilwara halchal |13 Oct 2025 1:27 PM IST
भीलवाड़ा, बीएचएन। मेवाड़ जाट महासभा ने जाट समाज भीलवाड़ा को महिला छात्रावास निर्माण के लिए आवंटित भूमि के समतुल्य दूसरी भूमि आवंटित करने, मेजा डेम की नहरों की सफाई और मरम्मत करवाने तथा हलेड के पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर हुये हमले के मामले में कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिये गये।
Next Story
