खुशियों की दिवाली के तहत बच्चों को नये कपड़े मिठाई और पटाखों का वितरण

X
By - bhilwara halchal |13 Oct 2025 10:29 PM IST
भीलवाड़ा। विद्या ज्योति फाउंडेशन द्वारा जोधराज कच्ची बस्ती में चलाए जा रहे निशुल्क विद्यालय में मुस्कान फाउंडेशन ने खुशियों की दिवाली के तहत बच्चों को नये कपड़े मिठाई और पटाखों का वितरण किया । इस मौके पर विद्या ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष रिंकू राठौड व सदस्य रेखा चौहान उपस्थित रहे ।
Next Story
