आतिशबाजी के अस्थाई लाइसेंस के लिए लॉटरी निकाली

आतिशबाजी के अस्थाई लाइसेंस के लिए लॉटरी निकाली
X

भीलवाड़ा, । दीपावली के त्यौहार पर आतिशबाजी के अस्थाई लाईसेन्स भीलवाड़ा शहर में राजेन्द्र मार्ग विद्यालय खेल मैदान , ग्रामीण हाट बाजार , श्रम कल्याण केन्द्र के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी करने के लिए लॉटरी मंगलवार दोपहर आवेदनकर्ताओं के समक्ष जिला कार्यालय भीलवाडा के सभागार में निकाली गई। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण हाट बाजार के लिए छह दुकानों, श्रम कल्याण केंद्र 10 दुकानों, राजेंद्र मार्ग और चित्रकूट के लिए 60 दुकानों के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किये गये।

Next Story