अब शिशुगृह में रहेगा सीताकुंड में मिला नवजात

X
By - bhilwara halchal |15 Oct 2025 3:15 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ थाना इलाके के सीताकुंड के पास पिछले दिनों लावारिस मिले नवजात शिशु को बाल कल्याण समिति ने संरक्षण में लेकर उसे राजकीय शिशुगृह में प्रवेशित किया है।
बता दें कि नवजात मिलने की सूचना पर बाल कल्याण समिति ने उसे तुरंत संरक्षण में लिया और जिला अस्पताल महात्मा गांधी में भर्ती करवाया गया। शिशु की स्थिति को देखते हुए, डॉक्टर इंद्रा सिंह, नर्सिंग प्रभारी सुनील पोरवाल एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ द्वारा उपचार किया । चिकित्साधीक्षक ने शिशु के पूर्णरूप से स्वस्थ होने की सूचना दी। इसके बाद, समिति ने निर्देश जारी किया कि नवजात को पालड़ी शिशुगृह भेजा जाए। आज शिशु को एमजी अस्पताल की देखरेख से शिशुगृह के अधीक्षक को सुपुर्द किया गया। इस दौरान बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष चंद्रकला ओझा, सदस्य विनोद राव, डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।
Next Story
