चरागाह में अवैध खनन पर कार्रवाई- दो ट्रैक्टर व एलएनटी मशीन जब्त, खननकर्ता भागे

X
By - bhilwara halchal |16 Oct 2025 7:53 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। चरागाह भूमि में फेल्सफार के अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दो ट्रैक्टर व एलएनटी मशीन जब्त की है।
रायपुर थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया कि पुलिस टीम ने आशाहोली क्षेत्र में स्थित चरागाह भूमि पर दबिश दी। जहां फेल्सफार का अवैध खनन किया जा रहा था। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भाग छूटे। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर व एक एलएनटी मशीन जब्त की है। इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन कार्य करने वालों में खलबली मच गई।
Next Story
