गोर्वधनपुरा का कैलाश बना आरएएस अधिकारी

गोर्वधनपुरा का कैलाश बना आरएएस अधिकारी
X

करेड़ा -BHN उपखंड क्षेत्र के गोर्वधनपुरा निवासी कैलाश गुर्जर ने आरएएस परीक्षा परिणाम में 771 वीं रैंक और MBC वर्ग में 21 वीं रैंक हासिल की, 25 साल के कैलाश ने मेहनत और लगन से पहले ही प्रयास में उपखंड क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। इससे पहले कैलाश ने UPC में वर्ष 2022-23 में तैयारी की, लेकिन उसमें सफल नही हुआ, वर्ष 2022 में ग्राम विकास अधिकारी पद् के लिए भी 1.34 अंक होने से असफल साबित हुआ, इसके बाद चचरे बड़े भाई नारायण लाल व IPS ईश्वर लाल के मार्गदर्शन से आरएएस की तैयारी की, जिसमें प्रथम प्रयास से सफलता हासिल हुई,

Next Story